सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

मेरे गांव में शिक्षा के आयाम


आज के समय में शिक्षा के बिना कुछ भी संभव नहीं है ओर अब शिक्षा के आयाम भी बदल रहे है ।
टेक्नोलोजी ओर कम्प्यूटर के साथ शिक्षा के बदलते रूप नजर आ रहें है ओर आने भी चाहिये।
में यहाँ बालिका शिक्षा पर थोड़ा सा ध्यान देना चाहूंगी
मेरे गांव में बालिका शिक्षा》
मेरे गांव में बालक-बालिकाओं  को एक समान ही महत्व दिया जाता हैं, ओर सभी शिक्षित जानते हैं की आज के समय में बेटा बेटी एक समान है ।
पर है तो गाँव ही ओर गांव में लोगों कि सोच कही ना कही पीछे ही है पर वो अपने आप को सही ठहराते है।
 उनको लगता हैं लड़की को सेकेंडरी करवा दी तो बहुत हैं, किन्हीं को लगता हैं सीनियर सेकेंडरी ही बहुत हैं
ओर यह भी सच है की कुछ तो लड़की को पढ़ाना भी जरूरी नहीं समझते ।
अब बात शिक्षित परिवार की यहाँ पर यह सबसे बड़ा सच हैं की यहाँ पर लड़की की शिक्षा पर ध्यान दिया जायेगा, परिवार में बेटी को  बेटे के जितना ही समान दिया जाता है।
सीनियर सेकेंडरी के बाद कॉलेज में  ग्रैजुएट की डिग्री करवाते है ।पर मध्यम परिवार में यह इतना आसान नहीं हो पाता ,लड़के को शहर भेज दिया जाता हैं आगे की पढ़ाई के लिये ओर हमारे गाँव में सरकारी नौकरी को बहुत महत्व दिया जाता है । " बेटे शहर में नौकरी की तैयारी कर रहे हैं" परिवार में खुशी ओर गर्व होता हैं पर यह अवसर लड़की को इतने आसानी से नहीं मिल पाता
      बालिका शिक्षा के कम अवसर के कारण 》
बालिका शिक्षा के कम अवसर के कारण बहुत से हो सकते है जेसे -

  • जागरुकता कम होना 
  • शिक्षा को कम महत्व देना 
  • स्कूल ओर कॉलज का दूर होना
  • गांव में कॉलज नहीं होने के कारण शहर के कॉलज मे जाना दूर्गम होना 
  • बालिकाओ के आगे की शिक्षा को जारी रखने को कम महत्व देना
  • रोजगर के अवसर कम होना 
  • टेक्नोलोजी ओर इंटरनेट से दूर रहना ।
  • शिक्षा के सीमित  अवसर होना ।

सरकार बहुत सी योजनाएँ चला रही हैं बालिका शिक्षा कें प्रोत्साहन  हेतु, पर क्या सरकार का ही कर्तव्य हैं हमारा भी प्रयास, कर्तव्य ओर पहली जिम्मेदारी होनी चाहिये ।
गाँव में शिक्षा का प्रचार-प्रसार हो ।
गांव को ओर अधिक डिजिटल युग से जोड़ा जाये।
गाँव में ही रोजगार के अवसर हो ।
गाँव में ही कॉलेज हो ।
इंटरनेट के उपयोग के जानकारी हो ।
इंटरनेट से जुड़कर कोई भी कार्य आसानी से संभव हो सकता हैं इसलिये गांव में इंटरनेट और कम्प्यूटर के जानकारी सभी को मिले ।
हाँ यह कटु सत्य है की गांव में आज भी इंटरनेट का उपयोग नहीं हो रहा ।
मुझे खुशी है की अब बालिका शिक्षा में जागरूकता है बालिकाएं संयव ही जागरूक हैं और शिक्षा के महत्व समझ रही हैं साथ में सभी में भी जागरूकता, सहयोग और प्रयास हो।
धन्यवाद
में B.Sc. 3rd year की छात्रा हूँ
ओर अपनी पढ़ाई में नियमित अध्यनरत हूँ ।
मेरे ओर ब्लॉग देखने के लिए इस link पर जायें
amavillager.blogspot.com


  










टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Sidhi Nath Temple ,Jodhpur ,Rajasthan ,India || Photos by am a villager - Anita Deora

Am a villager -Anita Deora This photo is Sidhi Naath temple Jodhpur ,Rajasthan ,India    यह महादेव शिव शंकर का मंदिर है। मैं पहली बार कॉलेज की पैदल यात्रा के दौरान इस मंदिर में गयी थी। वहां का बहुत ही सुंदर दृश्य था जिसे मैं शब्दों में बयां नही कर सकती। ये मंदिर पहाड़ी पर स्थित हैं और लगभग 550 सीढ़ियों को पार करके मंदिर तक पहुँचते हैं। मंदिर के बाहर, कायलाना झील का एक किनारा है, इसलिए आप कायलाना को करीब से देख सकते हैं। यह मेरे यात्रा के अनुभव बहुत यादगार होंगे Visit our blog   Earning photography something new Follow me on instagram ➡️ NATURAL BEAUTY PHOTOGRAPHY ➡️ KAYALANA LAKE JODHPUR RAJASTHAN

Kaylana lake jodhpur rajsthan pictures

कायलाना झील जोधपुर राजस्थान कायलाना झील जोधपुर मैं अपना अद्भुत नजारा लिए हुए ऐतिहासिक काल से स्थित हैं । कई पौरोणिक मान्यताए बताई जाती हैं इसके इतिहास के बारे में । यह सिद्धिनाथ महादेव मंदिर के पास स्थित हैं। www.amavillager.blogspot.com www.amavillager.blogspot.com www.amavillager.blogspot.com www.Amavillager.blogspot.com Earning photography something new Follow me on instagram ➡️ SIDHINATH TEMPLE JODHPUR ➡️ NATURAL BEAUTY PHOTOGRAPHY

today's silently thoughts of girl || The girls lifes poem || girls' life poem in hindi || some feelings from a girls' life || love my self --- Anita Deora (am a villager)

Am a villager -Anita Deora          🆃🅷🅴  🅽🅾🅸🆂🅴  🅱🅴🅷🅸🅽🅳  🆃🅷🅴             🆂🅸🅻🅴🅽🅲🅴 🅵🆁🅾🅼 🅰 🅶🅸🆁🅻🆂                🅷🅴🅰🆁🆃 ❤❤  --- Poem  सस्ती मेरी दुनिया हैं, शोक मेरे मेहँगे है Fake नजर आती हूँ, पर तुम जैसी Real वाली  Fake  नही ,मैं जितना हैं उसमें खुश रहती हूँ, झूठी उम्मीदों से दूर रहती,मैं मुझे समझने की बात ना करना,समझ नही आती किसी को,मैं Freinds वाली list लम्बी हैं मेरी,Hi -Hello तक ही सीमित मैं हाँ जरूरत ही नही हैं मुझे फालतू के उलझनों की,जिनकी यार दिल से मानती ,मैं साबित कुछ भी परायो को क्यों करू, मेरे अपनो की शान हूँ, मैं  हाँ दुनियादारी निभाने का सर पर संवार हैं जुनून,उनमे भी ठोकर खा चुकी,मैं मेने खुद की कुछ Limits बना रखी हैं, यूँही Cross नही करती,मैं School ,Collage पूरा कर चुकी हूँ , मेरी काबिलियत पर शक नही करती,मैं सही गलत का थोड़ा तो अंदाज़ा हैं मुझे भी, दुनिया,जिम्मेदारी की परवाह करती हूँ, मैं   ...