- भारत एक कृषि प्रधान देश है और भारतीय संसकृति गाँव में लम्बे समय से सहेजी हुई मिल जायेगी।
जब गाँव में पहली बरसात होती हैं तब पुरे गांव मे खुशी का माहोल एक अलग सी रौनकें सब के मुंह पर एक ही बात सबका मिलना बेठ्ना ओर बरसात का जायका लेना,हा इसे दिवाली के त्योहार जितना ही खास मान सकते हैं,क्योकी एक किशान के लिये बारिश के मौसम से बढकर ओर कौनसा त्योहार हो सकता है ।
बरसात का असली आन्नद ओर महत्व किशान से बढकर कोई नही समझ सकता।
आज हमारे गाँव में पहली बारिश हुई है।
ओर अब खेत जूतेन्गे, बीज बोये जायेंगे ओर चारो तरफ हरियाली होगी ।
और एक अलग सी खुशी काम करने के जूनून के साथ ।
ओर खासकर उस किशान की खुशी जिससे वो इस साल अपने ओर अपने पुरे परिवार की जरूरते हंसते हंसते पूरी कर पायेगा ।
धन्यवाद
मेरा यह छोटा सा आलेख पढने के लिये
मुझे गर्व है की मे भारत के एक गांव से हूँ ।
amavillager.blogspot.com
amavillager.blogspot.com
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें