आज के समय में शिक्षा के बिना कुछ भी संभव नहीं है ओर अब शिक्षा के आयाम भी बदल रहे है । टेक्नोलोजी ओर कम्प्यूटर के साथ शिक्षा के बदलते रूप नजर आ रहें है ओर आने भी चाहिये। में यहाँ बालिका शिक्षा पर थोड़ा सा ध्यान देना चाहूंगी मेरे गांव में बालिका शिक्षा》 मेरे गांव में बालक-बालिकाओं को एक समान ही महत्व दिया जाता हैं, ओर सभी शिक्षित जानते हैं की आज के समय में बेटा बेटी एक समान है । पर है तो गाँव ही ओर गांव में लोगों कि सोच कही ना कही पीछे ही है पर वो अपने आप को सही ठहराते है। उनको लगता हैं लड़की को सेकेंडरी करवा दी तो बहुत हैं, किन्हीं को लगता हैं सीनियर सेकेंडरी ही बहुत हैं ओर यह भी सच है की कुछ तो लड़की को पढ़ाना भी जरूरी नहीं समझते । अब बात शिक्षित परिवार की यहाँ पर यह सबसे बड़ा सच हैं की यहाँ पर लड़की की शिक्षा पर ध्यान दिया जायेगा, परिवार में बेटी को बेटे के जितना ही समान दिया जाता है। सीनियर सेकेंडरी के बाद कॉलेज में ग्रैजुएट की डिग्री करवाते है ।पर मध्यम परिवार में यह इतना आसान नहीं हो पाता ,लड़के को शहर भेज दिया जाता हैं आगे की पढ़ाई के लिये ओर हमारे गाँव म...
Am a villager blog connects you to the village. The culture of the village is apprised of the traditions and the changes that have taken place in the village today. Our main task is to make you aware of the culture, customs and traditions of the village. My first blog was published on 1 August 2019. Personal Blog || Lifestyle || digital marketeing || Nature lover || Writer || photography || very like to writing A ɪɴᴅɪᴀɴ ɢɪʀʟ ᴡɪᴛʜ sɪʟᴇɴᴛ ᴍᴏᴅᴇ ᴀɴᴅ ᴀ ᴛʜᴏᴜsᴀɴᴅs ᴏғ ᴛʜᴏᴜɢʜᴛs